अब UPI ऐप्स के जरिए निकाल पाएंगे PF का पैसा, जानें पूरी खबर

By
On:
Follow Us

PF Withdrawal Via UPI Apps: भारत देश में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिनका पैसा PF अकाउंट में जमा किया जाता है। नौकरी बदलने से लेकर इमरजेंसी खर्च और शादी जैसे मौका पर यही पीएफ की रकम बहुत बड़ा सपोर्ट बन जाती है। लेकिन अभी तक पीएफ निकालना एक बहुत ही बड़ी प्रक्रिया बनी रही है। फॉर्म भरने से लेकर वेरिफिकेशन और कई दिन का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब सिस्टम को बदलने की तैयारी की जा चुकी है।

दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक ऐसा ही फीचर लेकर आने वाला है। जिसमें पीएफ का पैसा निकालना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगा। जैसे यूपीआई से किसी को पैसे भेजने यानी कि मोबाइल एप्लीकेशन खोलो और रिक्वेस्ट डालो तो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा। यह बदलाव पीएफ अकाउंट के लिए बहुत बड़ी राहत भी होने वाला है। तो चलिए आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

कब से शुरू हो जाएगी यह खास सुविधा?

EPFO अगले दो से तीन महीने के अंदर ही यूपीआई बेस्ड पीएफ निकासी सिस्टम को शुरू कर देगा। इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ में मिलकर तकनीकी ढांचा तैयार हो रहा है। इस नई प्रक्रिया में पीएफ अकाउंट रखने वाले लोगों को यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए निकासी की रिक्वेस्ट डालने में मदद मिलेगी। इसके बाद में ईपीएफओ का सिस्टम बैकऐंड में डिटेल्स को वेरीफाई कर लेगा।

जैसे ही आधार कार्ड, बैंक और पीएफ अकाउंट से जुड़ी हुई जानकारी सही प्राप्त हो जाएगी वैसे ही प्रोसेस आगे बढ़ जाएगा। अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस सिस्टम से क्लेम प्रोसेस में लगने वाला वक्त बहुत ही ज्यादा काम हो जाएगा और यूजर को ट्रैकिंग भी बहुत आसानी से मिल जाएगी।

सीधे बैंक अकाउंट में आ जाएगा पैसा

अगर अभी की बात की जाए तो अगर 5 लाख रुपए से कम का ऑनलाइन एडवांस क्लेम लगाया जाता है तो भी ऑटो मोड में उसको निपटने में तीन दिन लग जाते हैं। बड़ी रकम होने पर मैन्युअल प्रोसेसिंग के कारण ज्यादा वक्त लगता है। लेकिन अब नई यूपीआई व्यवस्था से यह इंतजार खत्म हो जाएगा।

मान लीजिए कि आपके घर में कोई भी सदस्य बीमार है, बच्चों की पढ़ाई या फिर शादी जैसी कोई भी कैटेगरी में आप क्लेम डाल सकते हैं। ईपीएफओ का सिस्टम तुरंत इसकी जांच कर लेगा और सब कुछ सही होने के बाद में स्टेट बैंक आफ इंडिया के जरिए सीधे आपके अकाउंट में रकम को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यानी कि क्लेम अप्रूवल होते ही पैसा लगभग तुरंत आपके अकाउंट में दिख जाएगा।

Read More: रोजाना सिर्फ 400 रुपए बचाकर इकठ्ठी कर सकते हैं 20 लाख की रकम, जानें कैसे?

किन ऐप्स से निकाल पाएंगे पैसा?

अब कई सारे लोगों के मन में यही सवाल आ रहा होगा कि किन यूपीआई एप्लीकेशन से पीएफ निकाल पाएंगे। तो आपको बताते चलें की शुरुआत में तो पीएफ निकासी की सुविधा सिर्फ भीम ऐप पर ही मुहैया करवाई जाएगी। लेकिन अधिकारी तो यह भी मान रहे हैं की पहली स्टेज में पूरी रकम निकालने की परमिशन प्राप्त नहीं होगी। इसके लिए एक लिमिट तय की जाएगी और इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। यह लिमिट रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के यूपीआई नियमों को ध्यान में रखकर तय होगी।

मकसद सिर्फ यही है कि सिस्टम सेफ रहना चाहिए और किसी भी तरीके का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर शुरुआत में सब कुछ सही चलेगा तो बाद में इस सुविधा को पेटीएम से लेकर फोन पे या फिर गूगल पे जैसे दूसरे यूपीआई प्लेटफार्म पर भी शुरू कर दिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment