रोजाना सिर्फ 400 रुपए बचाकर इकठ्ठी कर सकते हैं 20 लाख की रकम, जानें कैसे?

By
On:
Follow Us

Post Office RD Scheme: अगर आप अच्छा खासा निवेश करना चाहते हैं और अपने पूरे पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं। लेकिन उस पर भी आपको रिटर्न चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम आपके लिए काफी अच्छी हो सकती है। लेकिन अभी के वक्त में इस स्कीम पर 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस RD स्कीम उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन साबित होगी जो हर महीने थोड़ी रकम अलग रखना चाहते हैं। यहां पर आप सिर्फ ₹100 महीने से भी निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई भी अपर लिमिट नहीं होती है और भारतीय नागरिक सिंगल या फिर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

यह स्कीम निवेश को महंगाई के असर से बचने की कोशिश कर रही है। बैंक एफडी से ज्यादा तो इस स्कीम में बेहतर रिटर्न मिल जाता है। लेकिन सबसे जरूरी बात है कि यह सरकारी योजना है। इसी के चलते इसमें पैसा डूबने का कोई भी खतरा नहीं होता है। जो भी लोग रिस्क नहीं चाहते हैं उनके लिए यह काफी अच्छी स्कीम साबित हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की मानी गई है। यहां पर अच्छी बात होती है कि 5 साल पूरे होने के बाद में आप इसको और 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। यानी की कुल मिलाकर 10 साल तक आप इसके अंदर निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम के अंदर सिर्फ बचत ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर लोन भी मिल जाता है। अकाउंट खोलने के 1 साल के बाद में या फिर 12 किश्तें जमा होने के बाद में आप अकाउंट में जमा रकम के करीबन 50% तक का लोन ले सकते हैं। यह ऑप्शन इमरजेंसी में इन्वेस्टमेंट को तोड़े बिना भी काम आ जाता है।

अगर आपका गोल ₹20 लाख का फंड बनाना है तो रोजाना लगभग ₹400 बचाने पड़ेंगे। यानी कि हर महीने आपको ₹12000 पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करने पड़ेंगे। 5 साल के बाद में इस स्कीम को बढ़ाना जरूरी हो जाएगा और तभी बड़ा फंड तैयार होगा।

इस तरीके से 10 साल के अंदर आपके खाते में 20,50,248 रुपए तकरीबन जमा हो जाएंगे। इसमें लगभग 14,40,000 रुपए की जमा राशि आपकी होगी और बाकी के 6,10,248 रुपए सिर्फ ब्याज के होंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment